कुशीनगर के पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के मिल रहा पेट्रोल, सरकारी आदेश का नहीं कोई असर

Report :- Anoop Kumar /Kushinagar

कुशीनगर जिले के पेट्रोल पंप मालिकों पर सरकारी आदेश का कोई असर नहीं है. जिले के पेट्रोल पम्पों पर आज भी बिना हेमलेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल बेचा जा रहा है. यही नहीं पेट्रोल पंप के संचालकों द्वारा डिब्बे व गैलेन में दिया जा रहा है. जबकि दोनों ही सूरत में पेट्रोल देने की सख्त मनाही है।

पेट्रोल पम्प मालिक

अभी दो दिन पहले ही जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बैठक कर पेट्रोल पम्प के मालिकोंं को सरकारी आदेश से न केवल अवगत कराया बल्कि एक आदेश भी जारी कर दिया कि अब जिले में कोई भी पेट्रोल पम्प संचालक बिना हेमलेट पहने बाइक चालकों व डिब्बे में पेट्रोल नहीं बेचेगा.

बैठक में तो पेट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार की मंशा के अनुरूप पेट्रोल बेचने का आश्वासन डीएम को दिया था लेकिन मीटिंग से बाहर निकलते ही पेट्रोल पम्प मालिक अपने वादे को भूल गए.

इसका नतीजा यह है कि जिले के अधिकतर पेट्रोल पम्पों पर सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाकर पेट्रोल बेचा जा रहा है. इंडिया वॉयस के कैमरे में कैद विजुअल्स इस बात की खुल्लमखुल्ला गवाही दे रहे हैं.

पडरौना – छितौनी रोड़ पर स्थित सभी 4 पेट्रोल पंम्पों पर धडल्ले से डीएम के आदेश की धज्जियां उड़ा कर पेट्रोल बेचा जा रहा था.

योगी सरकार के इस फैसले से विपक्षों ने कसा तंज कहा- जीतने की नीयत से लिया गया फैसला…

पडरौना – छितौनी मार्ग पर ही बेलवनियां गांव के स्थित पेट्रोल पंप पर तो अन्य मानकों की भी धज्जियां उड़ा कर पेट्रोल बेचा जा रहा था.

यहां न तो हवा भरने की व्यवस्था थी न ही शौचालय काम का था, परिसर में पत्थर की गिट्टियां बिखरी पड़ी है.

यहां पर तो एक अजीब नजारा देखने को मिला, एक ही हेमलेट से क ई लोग पेट्रोल भरा रहे थे. यही नहीं पेट्रोल भराने के लिए यहां किराये पर भी हेमलेट मिल रहा था।

LIVE TV