कमल हासन ने फिर दिया विवादित बयान, कहा “आजाद भारत का पहला आतंकी हिन्दू था”

तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान कमल हासन के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है। हासन ने कहा,

मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं। मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे

कमल हासन अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे थे, जहां 19 मई को उपचुनाव होना है। फरवरी 2018 में मक्कल निधि मय्यम पार्टी का गठन करने वाले हासन के इस बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है।

kamal_hassan

इस दौरान हासन ने कहा कि वो खुद को गौरवान्वित भारतीय मानते हैं जो भारत में एकता चाहता है। जो मानता है कि तिरंगे के तीन रंगों का एक मतलब हर धर्म को साथ रहने का संदेश भी है। हासन के मुताबिक वो 1948 में महात्मा गांधी की हत्या को लेकर जवाब मांगने पहुंचे हैं।

इससे पहले नवंबर 2017 में भी हासन विवाद में आए थे जब उन्होंने ‘हिंदू उग्रवाद’ पर तंज कसा था। तब  भाजपा और दूसरे हिंदू संगठनों ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।

सैम पित्रोदा को राहुल ने लगाई फटकार, कहा अपने बयान पर मांगे माफी

अरवाकुरिची उन चार विधानसभा सीटों में से एक है जहां 19 मई को चुनाव होना है। कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने यहां से एस. मोहनराज को खड़ा किया है।

LIVE TV