पाक में कंडोम के एड पर रोक

कंडोम के एडइस्लामाबाद। पाकिस्तान में टीवी और रेडियो पर कंडोम के एड प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने अवांछित विज्ञापनों से बच्चों में इन उत्पादों के इस्तेमाल की जिज्ञासा बढ़ने की शिकायतों के बाद यह फैसला लिया है।

एक अधिसूचना भी इसके लिए जारी कर दी गई है जिसमें सभी टेलीविजन और रेडियो चैनलों से इस तरह के विज्ञापनों पर तत्काल रोक लगाने की बात कही है।

कंडोम के एड के पीछे ‘मासूम’ वजह

पीईएमआरए के नोटिस में कहा गया है, ‘आम जनता को इन उत्पादों के बारे में बच्चों को जानकारी हो जाने का डर है। वे इन उत्पादों के प्रयोग और इनकी विशेषताओं को लेकर जिज्ञासु हो सकते हैं।’

पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक देश में प्रसारण नियामक संस्था पेमरा को इस तरह के विज्ञापनों के प्रसारण के खिलाफ काफी शिकायतें मिली थीं जिनमें इस तरह के विज्ञापनों को तुरंत प्रभाव से बंद कराने की अपील की गई थी। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पेमरा ने यह आदेश पारित किया है।

पेमरा द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ‘मासूम बच्चों पर ऐसे प्रॉडक्टों के विज्ञापनों का गलत असर पड़ सकता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कंडोम के एड कम ही प्रसारित किए जाते हैं और परिवार नियोजन जैसे विषयों पर बात भी कम ही होती है। यहाँ के कट्टरपंथियों और रूढ़िवादियों के विरोध को देखते हुए विज्ञापनकर्ता इसके प्रसारण और प्रसार से ज्यादातर दूर ही रहते हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान की आबादी सालाना दो प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ रही है। पाकिस्तान की एक तिहाई आबादी को परिवार नियोजन साधन तक पहुंच नहीं है।

LIVE TV