ओबामा ने आबे को लिखा पत्र, की ढाका हमले की निंदा

निंदा

टोक्यो। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पहली जुलाई को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।

जिसमें सात जापानी नागरिकों सहित 18 विदेशी नागरिक मारे गए थे। ओबामा ने जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को शुक्रवार को लिखे एक पत्र में कहा है कि वाशिंगटन आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ढाका, टोक्यो और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ है।

यह भी पढें:- ताइवान की आजादी का समर्थन बंद करे अमेरिका : चीन

ओबामा ने आबे को लिखे एक शोक पत्र में कहा है, “इस डरावने हमले की निंदा करने में मैं आपके साथ हूं, जिसने कई बेगुनाह जिंदगियां निगल गया।”

उल्लेखनीय है कि पहली जुलाई को ढाका के राजनयिक क्षेत्र में स्थित होली आर्टिसान बेकरी में हुए आतंकवादी हमले में नौ इतालवी, सात जापानी, एक भारतीय, दो बांग्लादेशी, एक बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी और दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी।

ओबामा ने लिखा है, “इस जघन्य हमले में मारे गए सात जापानी नागरिकों के परिवारों और मित्रों के प्रति मैं अमेरिकी जनता की ओर से अपनी हार्दिक और गहरी शोक संवेदना प्रकट करता हूं।”

ओबामा ने हमले में घायल जापानी नागरिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

LIVE TV