एक शाम विकलांग बच्चों के नाम, सरेबल पालिसी से पीड़ित बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

REPORT-SAIYYAD RAZA/PRAYAGRAJ

संगम शहर प्रयागराज में प्रदेश के उपमुुख्यमंत्री केेशव मौर्य दिव्यांग बच्चो के एक कार्यक्रम में पहुँचे। इस कार्यक्रम में शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता से प्रभावित बच्चो ने रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश की. कार्यक्रम के दौरान  बच्चो ने एक से बढ़ कर एक मनमोहक प्रस्तुति कर दीर्घा में बैठे लोगो को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया.

kp maurya

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चो का हौसलाअफजाई करना था, शहर के मशहूर डॉक्टर और त्रिशाला फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र जैन ने दिव्यांग बच्चो के हौसले अफजाई के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बांग्लादेश नेपाल यूनाइटेड किंगडम सहित कई देशों के लगभग 200 से ज्यादा अभिभावकों ने हिस्सा लिया।

स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय सभा में चार प्रस्ताव हुए पारित

प्रस्तुति दे रहे बच्चे ने इतनी शानदार प्रस्तुति दी  की देखने वाले देखते रह गए। नई दिल्ली से आए नव उत्थान ग्रुप के व्हीलचेयर दिव्यांग कलाकारों ने अदभुद प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर जितेंद्र जैन ने कहा कि हर साल ये कार्यक्रम को आयोजित इसलिए किया जाता है ताकि बच्चो मनोबल बड़े, इसीलिए कई दिव्यांग बच्चो को और अभिभावकों को समान्नित भी किया गया है।

उधर कार्यक्रम में आये अभिभावको और अन्य लोगो ने कार्यक्र्म की प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि डॉ जितेंद्र जैन के बदौलत कई ऐसे दिव्यांग बच्चे ठीक हो गए हैं। अभिभावको का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमो से सेरिब्रल पालिसी से पीड़ित बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

LIVE TV