एएमयू छात्रों ने एक्जामिनेशन में जबरन बैठने से रोकने को लेकर सैकड़ों छात्रों ने लिखा वीसी को पत्र

REPORT:-ARJUN VARSHNEY/ALIGARH

एएमयू से बड़ी खबर, सैकड़ों छात्रों ने वीसी को लिखे पत्र, एक्जामिनेशन के लिए लिखे पत्र, 16 जनवरी से होने जा रहे हैं एक्जाम, छात्रों ने जबरन कक्षाएं ब्रेक कराने और परीक्षा जबरन न देने और दबाव बनाने का लगाया आरोप, एएमयू इंतजामिया ने फिलहाल कैमरे पर बोलने से किया इनकार, एएमयू में सीएए को लेकर चल रहा है प्रदर्शन।

AMU प्रदर्शन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीएए को लेकर चल रहे प्रदर्शन के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जैसा कि सभी को जानकारी प्राप्त हो गई है कि 15 दिसंबर के बाद बन्द हुई एएमयू 13 जनवरी को खुल चुकी है। इंजीनियरिंग फैकल्टी, यूनानी, मेडिशन समेत स्कूल खुल चुके हैं। एएमयू के पूर्व छात्र नेता सोनवीर ने जानकारी देते हुए वताया कि उनको कई छात्रों ने संपर्क करके वीसी को मेल पर लिखे हुए पत्रों को भेजा है। और छात्रों से बात हुई.

तो उन्होंने बताया कि एएमयू कैम्प्स में सीएए के प्रदर्शन को लेकर कुछ अवांछनिक तत्वों द्वारा छात्रों को जबरन कक्षाओं में जाने से रोक कर कक्षाओं के बहिष्कार करने का दबाव बनाया जा रहा है। और आगामी समय में शुरू हो रही परीक्षाओं में बैठने से रोकने का दबाव बनाने को लेकर एएमयू वीसी तारिक मंसूर को पत्र लिखा है।

मॉरिसन कोर्ट में हुई आगजनी को लेकर पुलिस के विरोध में एफआईआर दर्ज़ कराएगी एएमयू

वहीं बताया कि छात्रों के प्लेसमेंट रुके हुए हैं, उनकी जोइनिंग्स भी हैं। लेकिन माहौल को देखते हुए कुछ कंपनियों ने प्लेसमेंट रोक दिए हैं। छात्रों ने अपनी सुरक्षा के साथ परीक्षा दिलाने के लिए वीसी से पत्राचार करके गुहार लगाई है। वहीं सोनवीर ने यह भी आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी में कुछ ऐसे लोग भी घूम रहे हैं.

जो जेएनयू जैसी घटना की पुनरावृत्ति करने की योजना बना रहे हैं। वहीं अंजाम भुगने की धमकी की भी बात कही जा रही है। वहीं सोनवीर ने यह भी कहा कि मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए छात्रसंघ का चुनाव लड़ा था तो छात्रों से हमदर्दी के चलते चाहता हूँ कि मदद कर सकूं।

LIVE TV