यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी ग्रुप के एंटोनियो ताजानी यूरोपीय संसद के अध्यक्ष निर्वाचित

एंटोनियो ताजानीस्ट्रासबर्ग। यूरोपीयन पीपुल्स पार्टी ग्रुप (ईपीपी) के एंटोनियो ताजानी मंगलवार को यूरोपीय संसद के अध्यक्ष निर्वाचित कर लिए गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजानी वोटिंग के पहले तीन चरणों में आगे थे, लेकिन वह दिन की शुरुआत में जीत के लिए पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाए थे।

हालांकि कांटे के मुकाबले में चौथे व अंतिम चरण में उन्होंने प्रोग्रेसिव एलाएंस ऑफ सोशलस्ट्सि एंड डेमोक्रेट्स के नेता गियानी पिटेला को शिकस्त दे दी। उन्होंने पिटेला पर 282 वोटों के मुकाबले 351 वोटों से जीत हासिल की। फोर्जा इटालिया पार्टी के संस्थापक ताजानी, उद्योग और उद्यमिता के लिए यूरोपीय आयुक्त रह चुके हैं।

यूरोपीय आयोग में अपने कार्यकाल की समाप्ति पर ताजानी ने तथाकथित ‘गोल्डन हैंडशेक’ को खारिज कर दिया थ, जिसके तहत पूर्व आयुक्तों को सार्वजनिक क्षेत्र से बाहर निकलने के दौरान मदद के तौर पर तीन साल तक के लिए 4,68,000 यूरो (करीब 501,000 डॉलर) का भुगतान किया जाना था। ताजानी निर्वतमान सोशलिस्ट अध्यक्ष मार्टिन शुल्ज की जगह लेंगे।

LIVE TV