उपचुनाव से पहले कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए हुई बैठक

रिपोर्टर – शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ के कैंट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले है जिसमे 21 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। ऐसे में लखनऊ पुलिस सतर्क होगी है किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना न होने पाए ।

इसलिए एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने रविवार को सभी एएसपी, सीओ और इंस्पेक्टर की कैम्प कार्यालय में बैठक बुलाई इस दौरान एसएसपी ने सभी मातहतों को उपचुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। सभी से अपने क्षेत्रों में लगातार गस्त लगाने और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि कैंट सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए अधिकारियों की ये बैठक बुलाई गई थी। इसमें उपचुनाव को को लेकर तैयारियों पर चर्चा हुई और दिशा-निर्देश दिए गए।

सपा विधायक नाहिद हसन के आवास पर कुर्की का घोषणा, नोटिस चस्पा

बैठक में चुनाव को निष्पक्ष करवाने और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई है। संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर लिया गया है साथ ही बूथ पर एस्ट्रा पुलिस तैनात की जाएगी। गौरतलब है कि, कैंट सीट पर 21 अक्टूबर को मतदान होना है। यहां से 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। 24 अक्टूबर को रमाबाई रैली स्थल पर मतगणना की जाएगी।

LIVE TV