उत्तराखंड में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले

देहरादून। उत्तराखंड में राष्‍ट्रपति शासन लगा हुआ है। बावजूद इसके भी उत्‍तराखंड पुलिस के अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। उत्‍तराखंड पुलिस के 20 से अधिक अफसरों के साथ 10 से अधिक प्रशासनिक अफसरों के कार्यक्षेत्र भी बदल दिए गये हैं।

 

उत्‍तराखंड पुलिस

उत्‍तराखंड पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर

उत्‍तराखंड में दीपम सेठ को पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय से पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था में तैनाती के आदेश दिए गए हैं। वहीं गणेश सिंह मर्तोलिया को पुलिस महानिरीक्षक अर्द्धकुम्भ मेला हरिद्वार से पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय/कार्मिक में तैनात किया गया है। अनन्त शंकर ताकवाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर से सेनानायक,आईआरबी (प्रथम) रामनगर भेजा गया है। खबर मिली है कि एसडीआरएफ जौलीग्रांट देहरादून में तैनात सेनानायक कृष्ण कुमार वीके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर बनाया गया है। वहीं अर्द्धकुम्भ मेला हरिद्वार में तैनात पुलिस अधीक्षक जगत राम जोशी को सेनानायक,एसडीआरएफ जौलीग्रान्ट, देहरादून के पद पर तैनाती दी गई है। पौड़ी गढ़वाल के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक राजीव स्‍वरूप को अभिसूचना मुख्‍यालय देहरादून में पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता सेक्टर, देहरादून में तैनात निवेदिता कुकरेती कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल बनाया गया है।

उत्‍तराखंड पुलिस मुख्यालय ने सात डिप्टी एसपी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

सहायक सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में तैनात रविन्द्र सिंह टोलिया को ऊधमसिंहनगर भेजा गया है।   बिमल कुमार आचार्य को सहायक सेनानायक, 46वीं वाहिनी पीएसी से जनपद चम्पावत में तैनाती दी गई है। सहायक सेनानायक, आईआरबी-प्रथम रामनगर से  वीरेन्द्र प्रसाद डबराल को पुलिस उपाधीक्षक माननीय उच्च न्यायायल सुरक्षा, नैनीताल के पद पर भेजा गया है। उत्तम सिंह नेगी,पुलिस उपाधीक्षक,जीआरपी हल्द्वानी से जनपद बागेश्वर बनाए गए हैं। धनीराम, जनपद बागेश्वर से जनपद चमोली भेजे गए हैं। चन्द्रमोहन सिंह, जो अभी तक जनपद हरिद्वार में तैनात थे उनको देहरादून ट्रांसफर किया गया है।  स्वप्नकिशोर सिंह जनपद देहरादून से जनपद हरिद्वार भेजे गए हैं। गणेश लाल को जनपद पिथौरागढ़ से जनपद उत्तरकाशी में तैनाती दी गई है। ज्ञान सिंह, सहायक सेनानायक 46वीं वाहिनी पीएसी ऊधमसिंहनगर सम्बद्ध जनपद बागेश्वर से जनपद पिथौरागढ़ भेजे गए हैं।

इनके अलावा कई प्रशासनिक अफसरों के तबादले भी किए गए हैं। सुंदरलाल सेमवाल स्टॉफ ऑफिसर राजस्व परिषद बनाए गए हैं, जबकि गिरीश चंद्र से स्टॉफ ऑफिसर का जिम्मा वापस ले लिया गया है।

अब निधि यादव उत्तरकाशी की नई CDO होंगी। इससे पहले निधि सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण पद पर तैनात थीं। इसी तरह भगवत किशोर मिश्र को ED डोईवाला चीनी मिल का चार्ज दिया गया है। हरक सिंह रावत से CDO पौड़ी का चार्ज ले लिया गया है। वहीं, मनमोहन रावत अपर MNA देहरादून बनाए गए हैं। तीर्थ पाल सिंह को यूएसनगर के डिप्टी कलेक्टर पद से रिलीज कर दिया गया है।

देहरादून में संजय कुमार बने पौड़ी के नए अपर आयुक्त न्यायिक बनाए गए हैं। गिरधारी रावत को हरिद्वार विकास प्राधिकरण का जिम्मा और विनोद गिरी गोस्वामी को रुड़की के नए MNA की जिम्मेदारी दी गई है।

इसी तरह IAS मयूर दीक्षित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की बने हैं। IAS वंदना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल बनाई गई हैं। दोनों को अर्द्धकुंभ में तैनाती मिली थी। वहीं, IAS आशीष कुमार CDO पिथौरागढ़, IAS विजय जोगडंडे पौड़ी के CDO और IAS मंगेश घिल्डियाल चमोली के CDO बनाए गए हैं।

 

प्रस्तुति: संदीप चौहान

LIVE TV