उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोविड-19 सैंपल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की कोविड-19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स निदेशक के अनुसार काबीना मंत्री की हालत अभी स्थिर है।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का बीते रोज हरिद्वार में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद बीते रविवार की देर सायं उन्हें एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था। एम्स में दोबारा कोविड जांच के लिए सैंपल लिया गया था। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि काबीना मंत्री मदन कौशिक की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी हालत स्थिर है, उन्हें बेहतर उपचार दिया जा रहा है। चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।

कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

हर्रावाला के पूर्व प्रधान हरीश अग्रवाल व सामाजिक संगठनों ने कोरोना महामारी में जनसेवा के लिए पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। हर्रावाला पुलिस चौकी में पूर्व प्रधान हरीश अग्रवाल के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों ने पुलिस चौकी इंचार्ज राजेंद्र पुजारा सहित समस्त स्टाफ को कोरोना संक्रमण काल में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर समाजसेवी नरेंद्र कार्की, बीएस नेगी, अनिल कुमार, मनवर सिहं नेगी, सोनू अग्रवाल, अनंत अग्रवाल, नवीन रावत आदि भी उपस्थित थे।

LIVE TV