वायुसेना फेल और इंद्रदेव हो गए पास

उत्तराखंड की आगदेहरादून। पिछले कई दिनों से उत्तराखंड की आग ने कहर बरपा रखा है, वहीं अब भीषण आग से जूझ रहे उत्‍तराखंड के लिए एक राहत भरी खबर है। उत्‍तराखंड के जंगलों में लगी आग पर पिछले तीन से भारतीय वायुसेना भी काबू पाने की कोशिशों में लगी थी। लेकिन उनके भी सारे प्रयास व्‍यर्थ जा रहे थे। इसके बाद इंद्रदेव ने कमाल कर दिया। लोगों के लिए बारिश बड़ी राहत लेकर आई।

उत्तराखंड की आग पर काबू

उत्तराखंड में मंगलवार से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण उत्तराखंड की आग पर काबू पा लिया गया है। हिमाचल से भी थोड़ी राहत की खबर है। जो काम कई दिनों से वायुसेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस नहीं कर सकी वह एक दिन की बारिश ने कर दिया। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मंगलवार से हो रही बारिश से जंगलों में लगी आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है।

उत्तराखंड में रात से बारिश हो रही है और यहां करीब-करीब पूरी तरह से जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी में अभी भी बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश में भी मंगलवार को बारिश हुई है, जिससे कई जगहों आग बुझ गई है, लेकिन यहां के 6 जिलों में नौ जगहों पर अब भी आग की खबर है। ये जिले हैं सोलन, सिरमौर, उना, बिलासपुर, कांगड़ा और चंबा।

इन इलाकों के लोग अब इसी उम्‍मीद में हैं कि जल्दी ही राज्य के दूसरे भागों में भी बारिश शुरू होगी और लोगों को आग के कहर से राहत मिलेगी। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड आग में झुलस रहा है लोगों को बारिश से ही एकमात्र उम्मीद थी। क्योंकि भारतीय वायुसेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर भी आग बुझाने में बेअसर साबित हुए हैं।

वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य में बारिश की संभावना जताई थी। चमोली के जोशीमठ में बारिश होने से वहां से फिलहाल आग के शांत होने की खबर है। राज्य के दूसरे भागों में भी बादल छाए हुए हैं। पिथौरागढ़ में भी जल्दी ही बारिश शुरू होने की उम्मीद जग रही है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज भी बारिश जारी रहेगी जिससे उत्तराखंड की आग पूरी तरह से शांत हो जाएगी।

LIVE TV