इस अरबपति बिज़नेस मैन ने दिया ऐसा ऑफर, जिसे लेने टूट पड़े लोग…

आज के दौर में ज्यादातर कंपनियां अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को नए-नए ऑफर देकर लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करती है। लेकिन एक बिजनेस ने एक ऐसा ऑफर दिया जिसके बाद दुनियाभर में हंगामा मच गया।

वैसे तो जापान अपने नए-नए कारनामों को लेकर पूरी दुनिया में छाया रहता है। लेकिन इस बार जापान के एक अरबपति बिजनेसमैन ने ऐसा ऑफर दिया है कि जिसके बाद लोग हैरान है।

इस अरबपति बिज़नेस मैन ने दिया ऐसा ऑफर

जी हां, जापान के बिजनेस मैन युसाकू माएजावा नाम के इस शख्स ने 5 जनवरी को एक ट्वीट करते हुए घोषणा की थी कि इस ट्वीट को रिट्वीट करने और फॉलो करने वाले 100 लकी विनर्स के बीच वह 100 मिलियन येन (6 करोड़ रुपए से ज्यादा) इनाम के तौर पर बांटेंगे।

फिर क्या था, कुछ ही घंटे में यह ट्वीट वायरल हो गया। उनके इस ट्वीट के 5.8 मिलियन रिट्वीट हो चुके हैं।

युसाकू मेजावा सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन रिटेलर जोजोटाउन के संस्थापक हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-‘जोजोटाउन की नई साल की सेल इतिहास में सबसे तेज रही है और अब तक हमने 10 बिलियन येन (लगभग 6.5 अरब रुपए) का सामान बेचा है।

कुछ दिन का इंतजार, अमेरिका को पछाड़ भारत होगा सबसे आगे

इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए मैं आप में से 100 लोगों को 100 मिलियन येन (लगभग 6.5 करोड़ रुपए) नकद दूंगा।

अप्लाई करने के लिए मेरे हैंडल को फॉलो करें और इस ट्वीट को रिट्वीट करें।’ इसके बाद तो देखते देखते उनके ट्वीट ने रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले ये रिकॉर्ड कार्टर विलकिंसन के पास था। कॉलेज स्टूडेंट कार्टर के ट्वीट को 35.8 लाख रिट्वीट्स हुए थे।

2017 में उन्होंने एक साल तक फास्ट फूड चेन से फ्री चिकेन नगेट्स पाने के लिए लोगों ने अपने ट्वीट को रिट्वीट करने की अपील की थी। जोजोटाउन के संस्थापक युसाकू मेजावा ने करोड़पति बनाने के लिए ट्वीट किया। जिसका रिस्पॉन्स शानदार रहा है।

LIVE TV