आरएसएस की एक चूक से भाजपा दोहराएगी बिहार का इतिहास, तोहफे में मिलेगी हार

आरक्षण पर विवादित बयाननई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण विरोधी बयान देकर जो भूल की थी उसका खामियाजा पार्टी ने बिहार में भारी हार का सामना कर चुकाया था। वही भूल संघ के एक और नेता फिर से दोहराई है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरएसएस के शीर्ष नेता मनमोहन वैद्य ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में भी आरक्षण पर विवादित बयान दिया है उन्होने कहा कि आरक्षण को हमेशा के लिए नहीं लागू किया जा सकता इसे समय के साथ खत्म कर देना चाहिये।

यह भी पढ़ें :- विवादित जलविद्युत परियोजनाओं से डरा पाकिस्तान, गिड़गिड़ाया हाथ जोड़कर

उत्तर प्रदेश की राजनीति में आरक्षण को एक संवेदनशील मुद्दा माना जाता है और समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग आरक्षण का लाभ भी प्राप्त कर रहा है लेकिन उनके इस बयान से यह वर्ग बंट सा गया है। वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वर्ग है जो इसके सख्त खिलाफ है और आरक्षण को बंद किये जाने मांग भी करता रहा है। ऐसे में संघ के कद्दावर नेता की इतनी बड़ी चूक से आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को होने वाला नुकसान साफ पता चल रहा है।

यह भी पढ़ें :- मोदी से जंग के लिए केजरीवाल ने लिया हिन्दू योद्धा का सहारा, फिर भी मिली सबसे बड़ी हार

खबरों के मुताबिक मनमोहन के इस बयान को लेकर पार्टी में कोई खुल कर नहीं बोल रहा है लेकिन सभी के चेहरे पर नाराजगी साफ दिखाई देती है। पार्टी को उनकी इस गलती से विधानसभा चुनावों में मिलने वाली जीत की संभावना कम होती हुई दिखाई दे रही है। वहीं इस बयान पर आरएसएस नेता मनमोहन वैद्य ने कुछ भी बोलने से साफ मना कर दिया है।

 

LIVE TV