लोकसभा चुनाव में केजरीवाल ने इन नेताओं को बनाया आम आदमी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सात में से छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अभी एक सीट पर ऐलान बाकी है। इससे पहले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई।

पार्टी ने चांदनी चौक लोकसभा सीट से पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से आतिशी मार्लेना, दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा, उत्तर पूर्वी दिल्ली से दिलीप पांडे, उत्तर पश्चिम दिल्ली से गुग्गन सिंह और नई दिल्ली लोकसभा सीट से बृजेश गोयल को टिकट दिया। सातवीं सीट पश्चिम दिल्ली की है जिसे लेकर उम्मीदवार के नाम का ऐलान बाकी है।

राहुल का खुलासा, इस आदमी के बिना 5 मिनट भी नहीं रह सकते पीएम मोदी

बता दें कि हाल ही में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्ष नियुक्त हुईं दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने आप के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से साफ इनकार कर दिया था। शीला दीक्षित का कहना था कि कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। शीला दीक्षित ने गठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की आपात बैठक बुलाई थी और इस बैठक में गठबंधन पर बात नहीं बनी थी।

LIVE TV