ये दमकल कर्मी लगाते हैं आग में छलांग

आग में छलांगवाशिंगटन| अमेरिका के अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों का एक समूह आग में छलांग लगाता है| आग से घिरे क्षेत्रों में पैराशूट की सहायता से पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने की काबिलियत रखता है, इन्हें ‘स्मोकजंपर्स’ कहा जाता है।

आग में छलांग आसान नहीं

इस विशेष समूह का हिस्सा बनने के लिए एक कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ता है। जिसमें हर साल राष्ट्रीय दल के लिए 160 आवेदकों में से महज दस लोगों को चुना जाता है।

इस चयन प्रक्रिया से गुजरने के लिए व्यक्ति में शारीरिक मजबूती, अनुशासन, अग्निशमन कौशल और पैराशूटिंग कौशल के साथ-साथ घातक आग की लपटों में जीवित रहने का दमखम भी होना जरूरी है।

अलग-अलग पृष्ठभूमि के ये स्मोकजंपर्स फायर सीजन के दौरान आम अग्निशमन कर्मियों की तरह काम करते हैं।

LIVE TV