आखिर क्यों खास है यह पेट्रोल पंप, जहां होती है सबसे ज़्यादा भीड़, हुआ खुलासा…

पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाने वालों की भीड़ तो आप सबने बहुत देखी होगीं. लेकिन क्या आपने कभी पेट्रोल पंप पर किताब, कॉपी, गैस, लैम्प, खाद, बीज, खेती का सामान ऐसे और भी कई सामान लेने वालों की भीड़ देखी है. आपको बता दें कि घटना एक पेट्रोल पंप की जहां इन सारे सामानों के साथ और भी कई चीज़ें मिलती हैं.

patrol pump

सोशल मीडिया पर वायरल यह ख़बर झारखंड के एक पेट्रोल पंप के बाहर लगे साइन बोर्ड की तस्वीर है. इस तस्वीर में सबसे खास बात ये है कि यहां लिखा है पेट्रोल, डीजल के अलावा यहां खाद, बीज, खेती का सामान, कीटनाशक दवाएं,नए लैम्प, नए गैस, किताब, कॉपी और भी कई तरह के सामान मिलते हैं.

दीपिका ने किया खुलासा के आखिर क्यों करना चाहती हैं वो रणवीर सिंह के साथ स्पोर्ट ड्रामा फिल्म में काम

जिसने इस फोटो को शेयर किया उसने बताया कि ये पेट्रोल पंप झारखंड के लातेहर में है. वैसे शहरी इलाकों में भी अब कई पेट्रोल पंप पर इन एंड आउट स्टोर खुल चुके हैं. जहां रिफ्रेशमेंट और स्टेशनरी का सामान मिल जाता है. लेकिन चूल्हा, लालटेन और खाद-बीज जैसी चीजें बेचने वाला ये अनोखा पेट्रोल पंप है.

यूजर ने बताया कि गांवों में ऐसी दुकानों की जरूरत है, जहां पर हर तरह का जरूरी सामान मिल सके. यूजर के मुताबिक जब वो नेतरहाट जा रहे थे तब उन्हें ये अनोखा पेट्रोल पंप नजर आया.

LIVE TV