आखिरकार ट्रंप ने मान ही ली अपनी हार, अधिकारियों को दिया यह आखिरी आदेश

अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump ) नाखुश थे वहीं चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद उन्होंने रुझानों के खिलाफ जो बाइडेन (Joe Biden) को राष्ट्रपति मानने से इंकार कर दिया था। ट्रंप अपनी हार से सहमत नही थे उनके मुताबिक चुनाव के दौरान धांधली को अंजाम दिया गया था। वाबजूद इसके ना ही सिर्फ ट्रंप ने अपनी हार स्वीकार की बल्कि सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया को भी शुरू करने की मंजूरी दे दी।

अमेरिका में आए नतीजों को देख ऐसा लग रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप कुछ बदल सकते हैं वहीं ट्रंप ने भी सत्ता के कारण कई बार जो बाइडेन पर वार-पलटवार किया साथ ही उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी को भी आड़े हाथों लिया था। ट्रंप अपनी हार को लेकर इतना उखड़ गए थे कि उन्होंने सभी को चुनौती दे डाली थी वहीं बाइडेन के खिलाफ जांच करने का आदेश भी जारी कर दिया था। ट्रंप ने अपनी जीत को साबित करने के लिए कई रणनीतियों को अंजान दिया लेकिन अफसोस एक भी नीति उनके काम ना आ सकी जिसके कारण मजबूरन उन्हें अपनी हार स्वीकार करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के जनरल सर्विस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (GSA) को सत्ता ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि इस मामले में जो कुछ भी करना है उसे करें। ट्रंप की सहमति को देखते हुए जनरल सर्विस एडमिनिस्टेटर एमिली मर्फी (Emily Murphy) ने जो बाइडेन को पत्र लिखा। मर्फी ने पत्र के द्वारा सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया में जो बाइडेन को शामिल होने के लिए कहा साथ ही उनको बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1331013908971261953?s=20

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी सभी तैयारी कर चुके थे साथ ही जीतने की भी उम्मीद कर रहे थे। लेकिन चुनाव नतीजों के बाद ट्रंप ने अपनी हार को स्वीकार करने से मना कर दिया। साथ ही अपनी जीत के लिए उन्होंने कई दांव खेले लेकिन सभी कुछ विफल रहा। ट्रंप ने बाइडेन के खिलाफ धोखा देना का कोर्ट में केस भी दायर किया और जांच के आदेश की मांग की। ट्रंप ने इस मामले को लेकर कई अधिकारियों व राज्य प्रतिनिधियों पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन ट्रंप की किसी भी चाल का बाइडेन पर कोई असर नही पड़ा जिसके बाद ट्रंप ने सत्ता हस्तांतरण जैसे फैसले को चुन अपनी हार मान ली।

LIVE TV