तुर्की ने सीरिया में 55 आईएस आतंकवादी मार गिराए

आईएसअंकारा। तुर्की की सेना ने सीरिया के अलेप्पो प्रांत में इस्लामिक स्टेट ( आईएस ) के 55 आतंकवादियों को मार गिराया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सशस्त्र बलों की ओर से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि तुर्की सेना ने शनिवार को तीन वाहनों और तीन रॉकेट लांचरों को भी नष्ट कर दिया।

आईएस आतंकवादी गए मारे

तुर्की सेना ने रविवार को एक अन्य बयान में कहा कि गठबंधन बलों के साथ मिलकर चलाए गए एक अन्य अभियान में शनिवार को उत्तरी सीरिया में 48 आईएस आतंकवादियों को मार गिराया गया था। सेना ने कहा कि सीरियाई विपक्ष के बसावट वाले इलाकों पर आईएस के हमले रुक गए हैं और समूह पीछे हट गया है।

तुर्की सेना ने इसके पहले कहा था कि उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के कुल 2,144 ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं और 807 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। सेना के आंकड़ों के मुताबिक, मध्य जनवरी से सीरिया से दागे जा रहे रॉकेट्स किलिस में गिर रहे हैं, और इसमें सात सीरियाई शरणार्थियों सहित कुल 21 लोग मारे जा चुके हैं और 66 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

तुर्की ने कहा है कि वह अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हिस्से के तौर पर आईएस से लड़ रहा है, वहीं इस्लामिक स्टेट ने भी तुर्की की राजधानी और इस्तांबुल में कई आत्मघाती हमले किए हैं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं।

LIVE TV