ओवैसी को झटका, हैदराबाद से फिर गिरफ्तार हुए पांच आईएस समर्थक

आईएस का समर्थनहैदराबाद। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) ने हैदराबाद में आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े पांच नए समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आईएस के चीफ अबु बकर अल बगदादी का समर्थक होने का आरोप है। इससे पहले एजेंसी ने बुधवार को 11 अन्य लोगों को आईएस का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस आलाकमान के निशाने पर दगाबाज़ विधायक

आईएस का समर्थन

इंडियन एक्सप्रेस से एनआईए के एक अधिकारी ने बताया है कि शफी अरमर नाम का हैंडलर इन पांच लड़कों के मैसेज बगदादी तक पहुंचाता था। इन पांचों को 12 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया है। इनका सरगना इब्राहिम यजदानी भी इनमें शामिल है। एनआईए के मुताबिक यजदानी आईएस का लड़ाका बनने के लिए सीरिया जाने की तैयारी कर रहा था।

यजदानी के साथ जिन चार लोगों को कस्टडी में भेजा गया है, उनमें इलियास, रिजवान मोहम्मद, हबीब और फहद शामिल हैं। इलियास और इब्राहिम यजदानी भाई हैं। हैंडलर शफी आईएस के संदेश इब्राहिम तक पहुंचाता था। फिर इब्राहिम इसे अपने ग्रुप में वायरल कर देता था। एनआईए के मुताबिक फहद बम बनाना जानता है। वहीं, रिजवान और हबीब हथियार चलाना और धमाके करना जानते हैं।

यह भी पढ़ें : प्रियंका संभालेंगी यूपी में कांग्रेस के चुनाव प्रचार की कमान

इससे पहले शुक्रवार को एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि एनआईए ने जिस 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, वह उन्हें कानूनी मदद दिलाएंगे। औवेसी के मुताबिक गिरफ्तारी युवकों के परिवारों का कहना है कि उनके बच्चे बेगुनाह हैं।

ओवैसी ने यह भी साफ किया था कि उनकी पार्टी आतंकवाद का समर्थन नहीं करती। लेकिन जिन लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है, वह बेगुनाह हैं। ओवैसी ने एनआईए के उन अफसरों को सस्पेंड करने की मांग भी रखी थी, जिन्होंने 11 युवकों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें : अमेठी से छिना राहुल गांधी एक और ड्रीम प्रोजेक्‍ट

LIVE TV