अवैध खनन के खिलाफ किसानों का हल्लाबोल, शासन-प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

REPORTER- ABHISHEK YADAV

लखनऊ- किसानो ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया की गायत्री कम्पनी के ठेकेदार खनन माफिया 4 फीट के समझौते पर 20 फीट तक उनकी खेतिहर जमीनों को खोदकर तालाब नुमा गड्ढों में तब्दील कर रहे हैं जिसको लेकर के कई बार जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

लेकिन अधिकारी सबकुछ जानते हुए भी चुप्पी साधे मौन है जिससे बेखौफ खनन माफिया धरती का सीना चाक कर अवैध खनन कर कृषि योग्य जमीनों को बड़े बड़े तालाबो में परिवर्तित कर रहे है।

जी हां बात करें राजधानी के गोसाईंगंज स्थित उन एक दर्जन गांवो की जहां पर पूर्वांचल बलिया एक्सप्रेसवे में कार्य कर रही कार्यदाई संस्था गायत्री ने बिना अनुमति के किसानों के कई बीघे खेतिहर जमीनों को खोदकर बड़े-बड़े तालाबों में परिवर्तित कर दिया जिसको लेकर के आज किसान नेताओं ने किसानों के साथ शासन प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए हल्ला बोल किया किसानों ने आरोप लगाया कि बिना अनुमति के जबरन उनके खेतों को 4 फीट के समझौते की जगह 10 से 15 फिट तक खोदा गया है।

ऑनलाइन शॉपिंग के विरोध में व्यापारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, पीएम की ये मांग

जिसको लेकर के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह से मूकदर्शक बने हुए हैं अधिकारियों की मिलीभगत के चलते बेखौफ खनन माफिया लगातार उनके खेतों का सीना चाक कर रहे हैं और खेतों के आसपास लगी हरियाली का भी कत्ल कर रहे।

LIVE TV