ओबामा ने दिया नवाज को झटका, पाकिस्तानियों को डाला काली सूची में

इस्लामाबाद। अमेरिका ने चार पाकिस्तानियों को काली सूची में डाल दिया है। साथ ही उनकी कंपनियों को प्रतिबंधित कर दिया है। इन पर धन शोधन (कालेधन को वैध बनाना) का आरोप है। एक मीडिया रपट में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है। ‘न्यूज इंटरनेशनल’ ने इन चारों की पहचान ओबैद खाननी, हुजैफा खाननी, जावेद खाननी और अतीफ पोलानी के तौर पर की है। अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने इनकी कंपनियों को काली सूची में डाल दिया है।

काली सूची

रपट में कहा गया है कि ये कंपनियां पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में लगाई गई हैं। इनका इस्तेमाल चीन, मेक्सिको और कोलंबिया के ड्रग तस्करों के धन को वैध बनाने के लिए किया गया।

ओबैद खाननी, अल्ताफ खाननी का बेटा है। अल्ताफ को अमेरिका में तालिबान के लिए धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जावेद उसका भाई है और हुजैफा उसका भतीजा है।

LIVE TV