अमेरिका की चेतावनी बेअसर, नवाज का सच छुपाने के लिए हुई आतंकियों से मीटिंग

अमेरिका की चेतावनीइस्लामाबाद| इमरान खान के विरोध मार्च का ऐलान करते ही पाकिस्तान सरकार बौखला गयी है| अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने दो प्रतिबंधित आतंकी समूहों के प्रमुखों से मुलाकात की है| इनमें से एक संगठन का नाम अमेरिका की खूंखार आतंकी लिस्ट में भी शामिल है|

अमेरिका की चेतावनी बेकार

यह मुलाकात इमरान की आवाज दबाने के लिए की गयी है| पाक सरकार को शक है कि अगले हफ्ते ये संगठन इमरान खान के विरोध मार्च में शामिल हो सकते हैं| इमरान की पार्टी भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बर्खास्तगी की मांग कर रही है|

कुछ दिनों पहले ही तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने दो नवंबर को इस्लामाबाद बंद करने का ऐलान किया था| इस पर तालिबान के मौलाना समी-उल-हक ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी दिफ्श-ए-पाकिस्तान काउंसिल भी इस प्रदर्शन में शामिल होगी|

इनके साथ प्रतिबंधित अहल-ए-सुन्नत वल जमात (एएसडब्ल्यूजे) के मौलाना मोहम्मद अहमद लुधियानवी और प्रतिबंधित हरकत-उल-मुजाहिदीन (एचयूएम) के मौलाना फज़ल-उल-रहमान खलील ने भी यही बात कही थी|

इस बात पर पाकिस्तान सरकार बौखला गयी और आनन-फानन में इन आतंकियों की मीटिंग बुला ली| इस मीटिंग में सभी नेताओं ने अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र रद्द करने के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया|

LIVE TV