अफगानिस्तान में 39 तालिबान आतंकवादी ढेर

अफगानिस्तान काबुल: अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में झड़प व हवाई हमलों में कम से कम 39 तालिबान आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शहर में बुधवार शाम छिटपुट झड़पें हुईं, जबकि आतंकवादियों को कुंदुज शहर के बाहरी हिस्से से पीछे हटने को मजबूर करने के लिए सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से दक्षिणी व पूर्वी हिस्सों में झड़प हुई।

अफगानिस्तान में बड़ी कार्यवाई

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “कुंदुज शहर व इसके आसपास के इलाकों में आतंकवादियों के खात्मे के लिए संयुक्त अफगान सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। शहर के भीतर लगभग 17 आतंकवादी मारे गए, जबकि शहर के बाहरी हिस्से में आतंकवादियों के महत्वपूर्ण ठिकानों पर हवाई हमलों में 22 आतंकवादी मारे गए।” मंत्रालय ने कहा कि झड़प व हवाई हमलों में 27 आतंकवादी घायल हुए हैं।

तालिबान ने सोमवार को शहर के रिहायशी घरों व इमारतों में पोजिशन लेकर समन्वित हमलों की शुरुआत की थी, जिसके बाद उनकी सुरक्षा बलों से भीषण झड़प हुई।

LIVE TV