अगर आपको भी दिख रहे हैं ये कुछ खास लक्षण तो आने वाला है आपको हार्ट अटैक

सेहत का ध्यान रखने के लिए हम सबसे पहले दिल के बारे में सोचते हैं. दिल का हेल्दी रहना बहुत जरुरी है इसलिए हम अपने खान-पान पर बहुत सावधानी बरतते हैं. किसी भी कीमत पर अगर दिल को नुकसान पहुंचता है तो इससे कई बिमारियां लग सकती है. ऐसे में हार्ट अटैक आना आम बात है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका दिल ‘हार्ट अटैक (Heart Attack)’ आने से पहले भी कुछ संकेत देता हैं जिन्हें सुनकर समझ लिया जाए तो खतरे को टाला जा सकता हैं. आज हम इसी के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप भी इस खतरे को टाल सकें.

HEART ATTACK

 

दिल की बीमारी के कुछ खास लक्षण

नक्सलियों ने फिर की नापाक करतूत, लगाया प्रेशर IED बम, चपेट में आने से CRPF जवान हुआ शहीद !

– एक या फिर दोनो हाथों, कमर, गर्दन, जबड़े या फिर पेट में दर्द और बेचैनी महसूस हो सकती है.

 

– होंठों का नीला पड़ना और कई बार उल्टी आना भी शामिल है.

 

– सांस की तकलीफ, ठंडा पसीना आना, मतली या चक्कर जैसे लक्षण हो सकते हैं.

 

– व्यायाम या अन्य शारीरिक श्रम के दौरान सीने में दर्द हो सकता है जिसे एनजाइना कहते हैं. जो कि जीर्ण कोरोनरी धमनी की बीमारी (सी ए डी) के आम लक्षण हैं.

 

– लगातार सांस टूटने की अत्यधिक तीव्र तकलीफ दिल के दौरे की चेतावनी है. लेकिन हो सकता है यह अन्य हृदय की समस्याओं का संकेत हों.

LIVE TV