स्‍मृति ईरानी ने पाकिस्‍तान को दिया सबसे बड़ा झटका

स्‍मृति ईरानीनई दिल्‍ली। केंद्रीय मानव सं‍साधन विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी ने पाकिस्‍तान को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। अगले सत्र से भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई करने को लेकर भारत सरकार ने विदेशों में एडमिशन टेस्ट लेने की योजना बनाई है, इस योजना में पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम शामिल नहीं किया गया है। वहीं अफ्रीका और सार्क देशों के छात्र भी अब भारत में पढ़ाई कर सकेंगे।

स्‍मृति ईरानी का बड़ा फैसला

आपको बता दें कि पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते जगजाहिर हैं, इसी वजह से शायद सरकार ने इस योजना में पाकिस्तान का नाम नहीं शामिल किया। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने ये फैसला लिया है कि साउथ एशियन एसोसिएशन फॉर रीजनल कोऑपरेशन (सार्क) के आठ देशों में से सिर्फ पाकिस्तानी छात्र आईआईटी कॉलेजों में पढ़ाई नहीं कर सकेंगे, और ना ही वो इसकी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे।

वहीं इससे पहले फैसला लिया गया था कि मंत्रालय जेईई कंडक्ट कराएगा। इसमें भारत के टॉप टेक्नि‍कल इंस्टीट्यूट्स के लिए कैंडिडेट्स चुने जाते हैं, इसके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और दुबई में गेट कराया जाएगा। इस योजना को सफल बनाने के लिए जेईई के चेयरपर्सन टारगेट देशों के स्कूलों में जाकर उनसे मिलेंगे, ताकि वो उन देशों के छात्रों का ध्यान आईआईटी की तरफ खींच सकें, मालूम हो कि इस इंस्टीच्यूट की पूरी दुनिया में एक अलग पहचान है।

LIVE TV