सोनम कपूर के फैशल की यह तस्वीरें देख आप भी करेंगे तौबा
बॉलीवुड में फैशन मामले में सोनम कपूर का कोई जबाब नहीं है लेकिन सोनम कपूर की इस फैशन स्टाइल को देख आप भी हो जाएगा हैरान | फैशन के मामले में ट्रेंड-सेटर कहें तो कुछ गलत नहीं होगा।
सोनम कपूर को कभी भी रेड कार्पेट्स इवेंट्स में अपनी पहचान बनाने में कोई समस्या नहीं होती है, भले ही वह दूसरे सेलेब्स के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हों या अकेले हों एक्ट्रेस का अंदाज़ लोगों को बातें करने का मौका दे ही जाता है। इस दैरान सोनम का लुक ऐसा था, जिसे देख आप भी यह सोचने पर मजबूर हो जाए कि एक्ट्रेस ने इस ड्रेस को पहनने के लिए अपनी रजामंदी कैसे दी।
साल 2017 में स्टार स्क्रीन्स अवॉर्ड्स में अपनी स्टाइलिश अपीयरेंस दर्ज कराने पहुंचीं सोनम कपूर को फ्रेंच फैशन डिज़ाइनर स्टेपहन रॉलन्द के डिज़ाइन किए ब्लैक एंड वाइट बॉलरूम गाउन में देखा गया था, जो दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था।
साटन फैब्रिक से बने इस मोनोक्रोमैटिक ऑउटफिट में लंबी आस्तीन के साथ एक घेर वाली स्कर्ट थी, जिसकी चोली पर एक बड़ा सा कट आउट डिज़ाइन बना था, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा था। यही नहीं, अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सोनम ने डार्क मेकअप के साथ ब्राइट पिंक लिप शेड को लगाया था, जिसके साथ स्लीक बन उनकी इस ड्रेस को एकदम अजीब लुक दे रहा था।
साल 2015 में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में सोनम कपूर ने लेबनानी फैशन डिज़ाइनर एली साब का ग्रीन गाउन चुना था, जिसे मल्टी फेदर के साथ ही छोटे-छोटे धागों से डिज़ाइन किया था। यही नहीं, फ्लोर लेंथ वाले इस गाउन की वेस्ट पर एक बकल बेल्ट थी, जोकि ड्रेस की स्ट्रेप्स के कलर से एकदम मैच खा रही थी।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सोनम ने सटल मेकअप के साथ ब्राइट लिप्स और स्लीक बन बनाया था, जिसके साथ चॉपर्द के ईयररिंग्स पहने थे। जैसे ही इस लुक में सोनम की तस्वीरें सामने आईं वैसे ही कुछ संस्कारी ट्रोलर्स ने उनकी तुलना ‘भूसे से भरे हुए टैक्टर’ से करनी शुरू कर दी।