सीआरपीएफ आतंकी हमले का फैसला जल्द, कोर्ट से फैसले के लिए 1 नवम्बर की तारीख तय

Report-Faheem Khan/Rampur

अयोध्या मामले के फैसले को लेकर  जहां देश भर की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हैं वही रामपुर में भी 12 साल पुराने सीआरपीएफ आतंकी हमले के मामले का फैसला भी आने वाला है।

आतंकी की पेशी

12 साल तक चली सुनवाई के वाद अब कोर्ट ने फैसला सुनाने के लिए 1 नवम्बर की तारीख तय की है यानी आज आ सकता है फैसला सभी आठ आतंकियो को रामपुर अदालत में पेश कर दिया गया है ।  माना जा रहा है कि लंबे इंतेज़ार के बाद अब सीआरपीएफ आतंकी हमले के इस मामले में जल्दी ही दोषियों को सज़ा सुनाई जाएगी।

रामपुर में 31 दिसंबर 2007 और 1 जनवरी 2008 की मध्यरात्रि  में जब दुनिया पटाखे छोड़ कर नए साल का जश्न मना रही थी तब ही रामपुर सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर पर आतंककियो ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए हमला कर दिया था।

बिजनौर में जिला अस्पताल के शौचालय में महिला ने दिया नवजात को जन्म, गुस्साए परिजनों ने किया घेराव

इस खूनी तांडव में 7 जवान शहीद हो गए थे और एक रिक्शा चालक की भी मौत हो गयी थी।  इस मामले में पुलिस ने  8 लोगों को  गिरफ्तार किया  था और जिनकी पेशी रामपुर न्यायालय में चल रही है अब इस मामले की सुनवाई आखिरी पड़ाव में है ।

जी हां लगभग 12 साल से यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है और  इसकी कई बार सुनवाइ भी हो चुकी है  अब इस केस के जजमेंट की तारीख 1 नवम्बर दी गयी है अनुमान यह लगाया जा रहा है कि शायद 1 नवंबर को इस मामले पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है..

LIVE TV