विकास दुबे एनकाउंटर मामले को लेकर जांच आयोग की क्लीन चिट, उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश के कानपुर का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे और उसके अन्य 5 साथियों की मुठभेड़ के दौरान मौत की जांच कर रहे आयोग ने क्लीन चिट दे दी है। ऐसे इसलिए क्योंकि मामले से जुड़े आयोग के हाथ किसी भी प्रकार का पुख्ता सबूत नहीं लग सका है। यह उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी राहत की खबर साबित हो सकती है। यदि बात करें उच्चतम न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश बीएस चौहान की तो उनकी अगुवाई में इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज शशिकांत अग्रवाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक के एल गुप्ता की सदस्यता वाले आयोग ने आठ महीने के बाद बीते दिनों राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश भेजी।

इसे लेकर जांच कर रहे आयोग के सदस्य केएल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग ने सोमवार को राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है जिसकी एक कॉपी उच्चतम न्यायलय को भई भेजी जाएगी। हालांकि उनव्होंने रिपोर्ट को लेकर अतिरिक्त जानकारी देने साफ मना कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि वह इस सिलसिले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। सबूत के अभाव में उत्तर प्रदेश पुलिस को जांच आयोगी की ओर से क्लीन चिट मिल चुकी है जिसके बाद इस मामले में कोई जांच आगे नहीं होगी।

LIVE TV