पहली बार ऑन डिमांड मिलेगा Lenovo K5 नोट का अनुभव
नई दिल्ली| भारत के सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने सोमवार को परिवहन के लिए देश के अग्रणी मोबाइल एप ओला के साथ विशेष साझेदारी का ऐलान किया। विशेष साझेदारी के तहत उपभोक्ता लेनोवो वाईब के5 नोट को फ्लिपकार्ट पर खरीदने से पहले सीधे ओला एप से इसका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
लेनोवो वाईब के5 नोट
ऐसा पहली बार हुआ है कि एक स्मार्टफोन को ऑन डिमांड प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूर्वावलोकन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो ओला प्राइम कैब की बुकिंग के लिए रिक्वेस्ट भेजने के 3-4 मिनटों के भीतर उपभोक्ता के लिए उपलब्ध होगा।
लेनोवो के हजारों प्रशंसकों को अपनी तरह का अनूठा अनुभव प्रदान करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसे 1 अगस्त से पांच शहरों- मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू और पुणे में रोल आउट किया जाएगा।
साथ ही 1 और 2 अगस्त को ओला प्राइम की राइड बुक करने वाले उपभोक्ता 3 अगस्त को तथा 3 और 4 अगस्त को ओला प्राइम की राइड बुक करने वाले उपभोक्ता 5 एवं 6 अगस्त को ओला एप पर एक नई कैटेगरी ‘वीआर-राइड’ से लाभान्वित हो सकेंगे। इस विशेष साझेदारी के द्वारा ओला प्राइम के उपभोक्ता लेनोवो वाईब के5 नोट और इसके एंटवीआर हैंडसेट का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।
फ्लिपकार्ट में मोबाइल्स के वीपी अजय यादव ने कहा, “उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करने के लिए हमने ओला के साथ साझेदारी की है, जिसके द्वारा हम उपभोक्ताओं को लेनोवो के5 नोट का अनूठा अनुभव प्रदान करेंगे।”
उन्होंने कहा, “इस प्री-लॉन्च के एक भाग के रूप में ओला प्राइम की राईड लेने वाले उपभोक्ता डिवाइस के पूर्वावलोकन के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। हमें विश्वास है कि ओला के माध्यम से हम स्मार्टफोन एवं तकनीक प्रेमियों को इस अत्याधुनिक डिवाइस का अनुभव प्राप्त करने का अनूठा मौका प्रदान कर सकेंगे।”