लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट पर कैंडल जला दर्ज करवाया गया विरोध

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर 9 सितंबर को रात 9 बजे तमाम युवाओं ने मसाल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में विश्विद्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्विद्यालय के गेट पर मौजूद छात्रों ने बताया कि जिस प्रकार से सरकार ने चुनाव के समय हर एक युवा साथी से यह वादा किया था वह पूरा नहीं हुआ। जिसके बाद राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा युवा अपने आप को ठगा हुए महसूस कर रहे है। सरकार के द्वारा प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी परन्तु केंद्र सरकार को 6 वर्ष तथा राज्य सरकार को 4 वर्ष पूर्ण होने वाले है परन्तु रोजगार का कही नाम तक नहीं है।

युवाओं ने कहा कि रोजगार की समस्या और बढ़ते अपराध के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशों पर रात्रि 9 बज कर 9 मिनट पर लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर दिये व कैंडल जला कर विरोध दर्ज किया। इसी के साथ उन्होंने सरकार से ये अपील की कि चुनाव से पहले किये गये वायदों के अनुरूप सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएं। इस दौरान विनय यादव छात्र नेता लविवि , योगेन्द्र प्रताप सिंह छात्र नेता लविवि, दिनेश यादव, सोनू यादव, वैभव श्रीवास्तव,नीरज तिवारी, पवन कुमार पाण्डेय , लवकुश मिश्रा आदि कई छात्रों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

LIVE TV