यूपी में आज शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश में लंबे समय से लंबित चल रहे 69 हजार शिक्षकों की भर्ती से जुड़े मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई होनी है. शिक्षक भर्ती से जुड़े दो अलग-अलग मामलों पर लखनऊ खंडपीठ की अलग-अलग बेंच में सुनवाई होगी. आरक्षण और एमआरसी प्रकरण पर न्यायमूर्ति मनीष माथुर की बेंच सुनवाई करेगी.

वहीं, इसी शिक्षक भर्ती की आंसर शीट से जुड़े मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में ही सुनवाई होगी. आंसर शीट से जुड़ी याचिका पर लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि लखनऊ खंडपीठ में आंसर शीट को छात्रों ने चुनौती दी थी. छात्रों ने कई सवाल भ्रमित करने वाले बताए थे. साथ ही कहा था कि कई सवाल पहली बार देखकर ही गलत लग रहे हैं.

लखनऊ खंडपीठ ने विवादित सवाल यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) को भेज दिए थे. अब इस मामले पर सुनवाई होनी है. कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण के नियम का पालन न किए जाने का आरोप लगाते हुए भी हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था.

बता दें कि कोर्ट ने यूपी सरकार को 37 हजार पद छोड़कर 32 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति दे दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 37 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.

LIVE TV