Lohri 2021 : यह ‘पंजाबी लुक’ लगाएगा आपकी पर्सनॉलिटी पर चार चांद दिखेंगे आप और भी ज्यादा स्मार्ट
बाजार सज चुके हैं. गजक, मुंगफली, रेवड़ी की धूम मची हुई है. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि आपने पार्टी के लिए अपनी ड्रेस डिसाइड कर ली होगी. वैसे कहा जाता है कि लोहड़ी पंजाबियों का त्योहार है. लेकिन अगर आप पंजाबी न होने के बावजूद इसे मना रहे हैं, तो आपका लुक भी पजांबी होना चाहिए. अब बात आती हैं कैसे मिले आपको परफेक्ट पंजाबी लुक. तो जनाब हम करेंगे आपकी मदद।
लोहड़ी पर ट्रेडिशनल ड्रेस काफी अच्छी लगती है. सेक्विन, रेशम कढ़ाई, जरदोजी और जरी से सजे सूट या ड्रेस इस मौके पर काफी अच्छे लगते हैं. वहीं अगर बात करें फैब्रिक की तो जॉर्जट, शिफॉन, सिल्क, क्रेप और ऑगेंजा काफी फेमस हैं।
इस मौके पर पटियाला सूट से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. आप चाहें तो सेमी पटियाला भी पहन सकते हैं.
इन दिनों ब्राइट कलर काफी ट्रेंड में हैं. वाइब्रन्ट कलर जैसे रेड, ऑरेंज, पिंक कलर्स को महिला और पुरुष इसे ट्राई कर सकते हैं.
अब लोहड़ी है तो डांस तो आपको करना ही होगा. ऐसे में जूती आपके लिए परफेक्ट रहेगी. लेकिन आपको हिल्स पहनने में कोई परेशानी नहीं है तोफिर क्या टेंशन है कुडि़ए,,, हो जाओ तैयार.
लोहड़ी पर सिंम्पल या लाइट कलर के लिप कलर्स को न कहें और डार्क कलर जैसे चैरी रेड, मैट रेड, ऑरेंज की लिपस्टिक ट्राई करें.
आप चाहें तो फ्लोरल प्रिंट के दुपट्टे की सिम्पल कुर्ती या फिर ब्राइट, शाइनी कलर की ड्रेसेज पहन सकते हैं.
आपका पंजाबी लुक पूरा नहीं होगा अगर आप हैवी ज्वैलरी और झुमकी न पहनें. अगर आपका सूट हैवी है तो अपनी ज्वैलरी लाइट रखें.
बात करते हैं आपके हेयरस्टाइल की. इन दिनों पफ काफी पॉपुलर हो रहा है और ट्रेंड में भी है. मैचिंग परांदी के साथ सिंपल चोटी भी आपको कम्पलीट पंजाबी कुड़ी लुक दे सकती है।