महाराजगंज में भीषण सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों समेत पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत

जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में आज सुबह हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 3 बच्चों समेत पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई हैतथा इस घटना में एक दर्जन मजदूर घायल हो गए हैं ।

सभी घायलों को इलाज हेतु जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां पर पांच घायलों कीहालत गंभीर बनी हुई है ।

थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम लोहे पनिया के रहने वाले कुछ मजदूर जो गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में पूर्व सपा विधायक जगराम पासवान के भट्टे पर कार्य कर रहे थे.

सड़क दुर्घटना

वहीं से वापस अपने घर के लिए लोहे पनिया जा रहे थे । रास्ते में शिवचरण डीह के पास ट्राली अनियंत्रित होकर अचानक खाई में पलट गई जिसकेनीचे सभी मजदूर दब गए ।

ट्राली में लगभग डेढ़ दर्जन मजदूर तथा उनके परिवार के औरतें व बच्चे सवार थे । घटनास्थल पर ही दो बच्चे तथा एक मजदूर की मौत होगई थी वहीं एक मासूम बच्ची तथा एक महिला की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई ।

दुर्घटना में लगभग एक दर्जन मजदूर घायल भी हुए हैं जिनमें से पांचकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है । सभी का इलाज जिला मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है ।

उत्तर प्रदेश के सहायक शिक्षकों के लिए यह है सबसे दुखद खबर, अब नहीं करा पाएंगे शहर में तबादले

यह सभी मजदूर थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र के ग्राम लोहे पनियाके निवासी हैं और गोंडा जिले के थाना धानेपुर क्षेत्र अंतर्गत सपा के पूर्व विधायक जगराम पासवान के भट्ठे पर कार्य कर रहे थे ।

वहीं से  सोमवार की भोर सुबह अपनेगांव लोहे पनिया जा रहे थे जहां पर रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया । घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्र ने पहुंचकर जायजा लिया तथा सभीघायलों को अस्पताल में उचित इलाज के लिए पहुंचवाया ।

LIVE TV