मसूरी में एनएसयूआई का प्रदर्शन, एमपीजी कालेज में की तालाबंदी

रिपोर्ट- सुनील सोनकर    
मसूरी। राज्य के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं होने से आक्रोशित एनएसयूआई ने मसूरी एमपीजी कालेज में धरना प्रदर्शन कर कालेज में तालाबंदी की। इस मौके पर छात्र नेता जगपाल गुसाई और प्रिंस पंवार के नेतृत्व में उच्च षिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारे बाजी कर उनके इस्तीफा देने की मांग की।

मसूरी में एनएसयूआई

छात्र नेताओं ने कहा कि  एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह भंडारी ने कहा कि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 1 अगस्त तक प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने का आश्वासन दिया था  लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पायी है।

विधानसभा कपकोट के पूर्व विधायक ललित फरसवाड़ ने आपदा  पीडितों के लिए मदद की लगाई गुहार

उन्होने कहा कि महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होने कहा की महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं लगातार मांग कर रहे है और अगर मांग पूरी नही होती तो 30 अगस्त को प्रदेष के समस्त कार्यकर्ता देहरादून कूच कर सचिवालय का घेराब करेगे।
ये है एनएसयूआई की चार सूत्रीय मांगें-
1 सभी राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करना.
2 जनपदों में उच्च शिक्षा संस्थानों में कोर्सेज बढ़ाना और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को महाविद्यालय से जोड़ना.
3 महाविद्यालयों में पुस्तकालय और लैब उपलब्ध कराना.
4- 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम की एनओसी पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक तत्काल समाप्त की जाए.

 

 

LIVE TV