एसबीआई की इस स्कीम को जानकर खिल उठेंगे ग्राहकों के चेहरे

भारतीय स्टेट बैंकमुंबई। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक ऋण दाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कार ऋण, स्वर्ण ऋण और निजी ऋण पर प्रोसेसिंग शुल्क पर 100 फीसदी छूट देने की घोषणा की है। बैंक ने बताया कि यह त्योहारी अवधि को देखते हुए किया गया है। यह छूट तुरंत प्रभाव से लागू हैं।

एसबीआई ने एक बयान में कहा, “यह आवास ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क पर दी गई छूट के अलावा है।”

22 अगस्त को बैंक कर्मी करेंगे देशव्यापी हड़ताल, नहीं होगा कोई काम

इस दौरान बैंक ने कार ऋण पर 31 अक्टूबर तक प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी छूट का एलान किया है, जबकि निजी स्वर्ण ऋण के प्रोसेसिंग शुल्क पर 31 अक्टूबर तक 50 फीसदी छूट दी गई है।

दार्जिलिंग : निर्यात को लेकर चाय उत्पादकों में आस बरकरार

इसमें कहा गया, “उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक एक्सप्रेस क्रेडिट (पर्सनल ऋण) के प्रोसेसिंग शुल्क पर 50 फीसदी की छूट मिलेगी।”

LIVE TV