फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

लखनऊ। कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार युवक व युवतियों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे प्रोसेस फीस, इंटरव्यू के नाम पर रुपये बैंक के फर्जी खातों में लाखो रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की। विगत कुछ दिनों में नौकरी लगाने के नाम पर साक्षात्कार का झांसा देकर बेरोजगार युवक युवतियों से खातों में पैसे ट्रांसफर कराकर ठगी करने की शिकायतें आ रही थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए  इन्दिरापुरम पुलिस ने ठगी करने वालो को कॉल सेन्टर से गिरफ्तार कर लिया ।

जिसके बाद फर्जी काल सेन्टर चलाने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड हो गया । फर्जी कॉल सेंटर संचालक से पूछताछ में बताया कि OLX पर बेरोजगार युवक व युवतियों को डाटा चोरी कर उनसे पैसे निकलवाते थे और सारा काम फर्जी ID से किया जाता है काम हो जाने के बाद सिम को तोड़ कर फैक दिया करते है। कॉल सेंटरों से गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका सारा काम फर्जी आइडी बना कर ही किया करते है। इसमें सुमित कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी दादरी थाना दौराला जनपद मेरठ को गिरफ्तार किया गया है। मौके पर 23 अदद मोबाइल फोन मय सिम कार्ड, 04 सिम कार्ड,01 अदद हैडफोन प्राप्त हुए है।

LIVE TV