तुगलकाबाद में हुए मंदिर विवाद पर कांग्रेस ने फूंका इस शख्स का पुतला

रिपोर्ट- अनुराग पाल
ऊधम सिंह नगर। दिल्ली के तुगलकाबाद में शनिवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा संत रविदास का मंदिर ढहा दिए जाने को लेकर देशभर में कांग्रेस के द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन कर पुतला दहन कार्यक्रम एक आयोजन किया गया।

तुगलकाबाद

इसी के तहत देवभूमि उत्तराखंड में भी काँग्रेस के द्वारा जगह-जगह प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। काशीपुर में भी कांग्रेस महानगर कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा सरकार का प्रदर्शन कर पुतला दहन किया।

दिवंगत नेता अरुण जेटली(Arun Jaitley) के परिवार से मिलने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह
इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल ने इसे अशोभनीय कृत्य करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खुद को दलितों, असहायों, गरीबों का मसीहा समझती है लेकिन उन्ही के समान के संतों का मंदिर ढहाकर दलितों, गरीबों और असहायों का किसी न किसी तरह से दोहन कर रही है। उन्होंने कहा कि सन्त रविदास का मंदिर तोड़ना धर्मों और महान संतों का अपमान है जिसका कि कांग्रेस पार्टी विरोध करती है इसी के तहत आज कांग्रेस पार्टी ने पुतला दहन कर विरोध जताया है।

 

LIVE TV