इंटरनेशनल लेवल पर इंडियन डांसर की पहुंच सीमित

टेरेंस लुईसनई दिल्ली| कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारतीय डांसर की पहुंच बहुत सीमित है और इसकी एक बड़ी वजह उपलब्ध अवसरों के प्रति जागरुकता का अभाव है। वियना इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल में 12 अगस्त को अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देने जा रहे टेरेंस ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारतीय डांसर की पहुंच बहुत सीमित है। लेकिन, मैं कह सकता हूं कि यह जल्द ही बदलने जा रहा है। एक बात तो यह है कि हमें खुद भी सभी संभावनाओं व अवसरों के प्रति जागरूक रहना होगा।”

टेरेंस ने कहा, “मेरे समेत, हमारे देश के अधिकांश कलाकार अवसरों और उपलब्ध मंचों के प्रति जागरूक नहीं हैं। लेकिन, भला हो प्रौद्योगिकी के युग का, यूट्यूब व इंटरनेट का, जिनकी वजह से मुझे लगता है कि जल्द ही यह गैप भर जाएगा।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारतीय कलाकारों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी पहचान मिलेगी। भारतीय विविध संस्कृति और अनेकता के मूल्यों को लेकर दुनिया में जिज्ञासा है।

मुंबई में टेरेंस लुइस कंटेंपररी डांस कंपनी चलाने वाले टेरेंस अपनी डांस कंपनी के नौ सदस्यों के साथ वियना डांस फेस्टिवल में 12 अगस्त को प्रस्तुति देंगे। कामशेट प्रोजेक्ट के नाम से दी जाने वाली इस प्रस्तुति में मानव स्वभाव के अंधेरे पक्ष को दिखाया जाएगा।

LIVE TV