एक ही रात में चोरों ने दिया तीन वारदातों को अंजाम, मामले में जुटी पुलिस

रिपोर्ट-अनिल वर्मा

लक्सर। लक्सर में चोरों ने 5 दुकानों के तोड़े ताले हजारों रुपयों पर किया हाथ साफ लक्सर सब्जी मंडी के पास देर रात चोरों ने पांच दुकानों व एक मंदिर का ताला तोड़ और दो कारों के शीशे तोड़कर हजारों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया।

जुटी पुलिस

आपको बता दें शुक्रवार की सुबह जब साईं मंदिर के पुजारी मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है। और मंदिर की जो दानपेटी है उसका ताला भी टूटा हुआ है और उसमें से नगदी भी गायब है। मंदिर में लटका हुआ घंटा भी चोर उतार कर ले गए है यह देख पुजारी परेशान हो गया।

उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इतनी देर में पता चला कि और चार पांच दुकानों के ताले टूटे हुए हैं जिन दुकानों के ताले टूटे थे उनके मालिकों को सूचना दी गई। मौके पर मालिक पहुंचे तो देखा किसी की दुकान से मोबाइल गायब है किसी की दुकान से नकदी गायब है और वही मंदिर के पास खड़ी दो कारों के शीशे टूटे हुए थे उनमें रखा हुआ सामान भी गायब मिला।

लायंस क्लब मसूरी हिल ने अधिष्ठापन समारोह का किया गया आयोजन, अमीषा चैहान को मिला सम्मान

देखते ही देखते लोगों में दहशत फैल गई हर कोई दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचा उसने अपने दुकान के ताले देखें और पुलिस को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई वही मंदिर के पुजारी का कहना है कि सुबह जब मैं मंदिर पहुंचा तो दानपेटी का ताला और मंदीर का ताला टूटा हुआ था ।

सारा सामान अस्त-व्यस्त था मंदिर में रखी दानपेटी का सारा पैसा गायब मिला और मंदिर में ही नहीं चार-पांच जगह और भी चोरों ने ताले तोड़कर नुकसान किया है वहीं स्थानीय निवासीयों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह घटनाएं हो रही हैं कुछ बाहर के लोग लक्सर में आकर दिन में फेरी लगाते हैं दिन में वह रेकी करते है और रात में चोरियों को अंजाम देते हैं पुलिस को चाहिए कि बाहर से आए हुए लोगों का वेरिफिकेशन करें और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

 

 

LIVE TV