गोरम घाट की पहाड़ियों में एक व्रद्ध व्यक्ति पर जंगली भालू ने किया हमला

REPORT- MUKESH SOLANKI

मारवाड । गोरम घाट की पहाड़ियों में  एक व्यक्ति पर जंगली भालू ने हमला कर दिया ।  डाला राम पुत्र दीपाराम जाती गुर्जर उम्र 70 वर्ष  निवासी कलामता का खेड़ा पोस्ट जलवा जिला राजसमंद रामदेवरा के दर्शन करने के बाद गोरमघाट रेल्वे स्टेशन के ऊपर सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित गोरखनाथ मंदिर के दर्शन करने गया था। वापस लौटते समय अचानक एक जंगली भालू ने हमला कर दिया ।

गोरम घाट

डाला राम ने जैसे तैसे कर भालू से पीछा छुड़वाया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बीच बचाव कर भालू को भगाया। हमले से इससे डाला राम घायाल हो गया । ट्रैन की सहायता से घायल को फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। ग्रामीणों की सूचना पर सिरियारी से 108 मौके पर पहुची ।

घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरियारी पर लाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार कर ज्यादा गम्भीर होने पर उसे सोजत सिटी रेफर किया गया। सूचना पर सिरियारी पुलिस भी अस्पताल में पहुंची। उसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

गाजियाबाद में फिर सामने आया मॉब लिंचिंग मामला, बच्चा चोरी के शक में महिला की बेरहमी से पिटाई

पहले भी कई बार गोरमघाट के जंगल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया था लेकिन प्रशासन ने पर्यटकों के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई विशेष कार्यवाही नही की है। गोरमघाट जाने के बाद वहां पर सिर्फ और सिर्फ एक ट्रेन ही आने जाने का विकल्प है। ऐसी घटना के बाद समय रहते यदि डायाराम को ट्रेन नही मिलती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

LIVE TV