कोरोना से भिड़ेंगे मार्वेल और डीसी के सुपरहीरोज, बनाई ये योजना…
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपनी-अपनी मुमकिन कोशिश कर रहा है. हमने कई सुपरहीरो मूवीज़ देखी है जिनमें कई बार कहानी में विलेन के रुप में कोई वायरस या बीमारी फैली होती है और सुपरहीरो दुनिया को तबाह होने से बचाता है. इस वक्त दुनिया में एक असली वायरस दुश्मन बनकर लोगों की जान ले रहा है. ऐसे में सुपरहीरोज कोविड 19 से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस खबर के साथ एक वीडियो है जिसमें सुपरहीरोज कोरोना वायरस के छक्के छुड़ाते हुए दिख रहे हैं. खास बात ये है कि इस वीडियो में मार्वल कॉमिक्स और डीसी कॉमिक्स समेत डेडपूल, जॉन सीना, मैट्रिक्स, टर्मिनेटर, वुलवरीन, निंजा टर्टल समेत हॉलीवुड फिल्मों के दूसरे हीरोज भी मौजूद हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि ये सुपर हीरोज छह समूहों में बंटकर अपनी योजना को अंजाम देने के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों में निकल जाते हैं। इस दौरान कोरोना के भयावह वायरस उनपर हमला भी होता है। लड़ाई के दौरान कुछ सुपरहीरोज वायरस की चपेट में भी आ जाते हैं। लेकिन अंत में हीरोज, वायरस को हराने में कामयाब हो जाते हैं और पूरी दुनिया वापस अपने पुराने रूप में आ जाती है। वीडियो के अंत में सभी असल हीरोज जो इन हालात में डटकर अपने सेवा दे रहे हैं उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया है। आखिरी में घर में रहकर सुरक्षित रहने का संदेश दिया गया है।
यह वीडियो माइटी रैकून नामक एक यूट्यूब चैनल ने बनाया है। इसके करीब 1.71 मिलियन फॉलोअर्स है। यह पिछले करीब पांच सालों से सुपरहीरोज आधारित वीडियोज परोस रहा है। इसके शुरूआती मार्वेल वर्सेस डीसी की वीडियोज काफी पसंद की गई थी। यह सुपरहीरोज से जुड़ी ऐसी संभावित परिस्थितियों पर वीडियो बनाता है जिसके बारे में जानने के लिए यूजर्स उत्साहित रहते हैं। जैसे- एंडगेम के आने से पहले ही थानोस और हल्क का फाइट सीन, एवेंजर्स में डेडपूल, जॉन विक वर्सेस पनिशर और एंडगेम की डार्क एंडिग जिसमें थानोस, आर्यन मैन को मार देता है और सभी मणियां हासिल कर लेता है।
उल्लेखनीय है कि यह चैनल पूरी तरह से फ्री नहीं है। इसका हिस्सा बनने के लिए इसमें 159 रुपये महीने से लेकर 3999 रुपये महीने तक का भुगतान करना होता है। इसके तहत आप वीडियोज से जुड़ी विभिन्न जानकारी प्राथमिकता पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर सक्रिय रूप से भी इसका हिस्सा बन सकते हैं और कुछ सलाह भी दे सकते हैं।