कुमाऊ संस्कृति का गमरा पर्व रुड़की में भी धूमधाम से मनाया गया, जानें खास वजह

रिपोर्ट – विनीत त्यागी

रुड़की – उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में मनाया जाने वाला गमरा पर्व रुड़की में भी बड़े धूमधाम से बनाया गया। वही कुमाऊँ क्षेत्र के लोगों ने शहर में शोभायात्रा निकालकर शिव और पार्वती की पूजा अर्जना की।

श्रद्धालुओ कहना है कि ये पर्व भाद्रपद मास की पंचमी को पांच अनाज के साथ शुरू होता है। वही श्रद्धालुओं का कहना है वर्तमान समय मे पहाड़ो से पलायन हो रहा है और हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है।

कपिल के शो पर जब प्रभास ने बताया साहो का मतलब तो चौंक गईं अर्चना और ऑडियंस

इसलिए संस्कृति को जीवित रखने के लिए अपने त्यौहारों को मैदान मे भी बड़े धूमधाम से मनाते है ताकि आने वाली पीढ़ी इन पारम्परिक त्यौहारों को बरकरार रख सके।

 

 

 

LIVE TV