किम जोंग ने कोरोना रोकने के लिए लिया सबसे डरावना फैसला, अब मरीजो के उड़े होश…

नॉर्थ कोरिया अपने यहां कोविड -19 महामारी का एक भी केस न होने का दावा कर रहा है. उसका तर्क है कि सख्‍त नियमों की वजह से देश में अभी तक कोरोना नहीं फैल पाया है. अब कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन को शक है क‍ि उसके दुश्‍मन मुल्‍क नॉर्थ कोरिया में कोरोना महामारी फैलाने की ताक में हैं. लिहाजा, देश में एक नया सख्‍त निर्णय लिया गया है, जिसके तहत उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाओं पर बफर जोन बनाया है.

उत्तर कोरिया केंद्रित मीडिया आउटलेट्स ने एक पुलिस आदेश प्राप्त किया है, जिसमें कहा गया है कि बिना अनुमति के बफर जोन में प्रवेश करने वालों को “बिना शर्त गोली मार दी जाएगी” या उत्तर कोरिया की सीमावर्ती नदियों में या उसके आसपास देखे जाने पर “बिना पूर्व सूचना के गोली मार दी जाएगी.”

हालांकि कानूनी विशेषज्ञों का मत है कि सशस्त्र संघर्ष क्षेत्र के बाहर देखते ही गोली मार देने का आदेश जारी करना अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों का गंभीर उल्लंघन है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा बल का मत है, “बल और आग्नेयास्त्रों के उपयोग से पहले अहिंसक साधनों को लागू करें” और अगर आग्नेयास्त्रों का विधिपूर्वक उपयोग अपरिहार्य है तो अधिकारियों को “ऐसे उपयोग में संयम बरतना चाहिए.”
यूएन के रक्षा नियम के अनुसर, देखते ही गोली मार देने के कमांड को अंजाम देने वाले सुरक्षाकर्मियों को हत्याओं के साथ-साथ आदेश देने वाले अधिकारियों को भी इसका उत्तरदायी ठहराया जा सकता है.

उधर, समझा जाता है कि किम के सुरक्षाबल बफर ज़ोन में बारूदी सुरंग भी बिछा रहे हैं. एक सैन्य सूत्र ने रेडियो फ्री एशिया को बताया, “वे सर्वोच्च कमान के आदेशों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से उत्तर कोरिया-चीन सीमा क्षेत्र में रयांगगंग प्रांत में बारूदी सुरंगें स्थापित कर रहे हैं. उन्हें खानों को तैयार करने में 15 दिन से कम समय लगा, लेकिन इस दौरान एक विस्फोट भी हुआ जिसके तहत लगभग एक दर्जन सैनिक घायल हो गए और कई उसमें दफन भी हो गए.

LIVE TV