मोदी की ‘कृपा’ ने गरीब को रातोंरात किया मालामाल, बना अरबपती  

कालाधन ठिकानेकानपुर। नोटबंदी के दो महीने करीब पूरे होने वाले हैं। नोट बैन के बाद कई कंगाल हुए तो कई मालामाल। इस फैसले के बाद कई मामले सामने आए जिनमें किसी गरीब के खाते में करोड़ों रूपए आ गए। ऐसा ही एक और मामला कानपुर में सामने आया है। यूपी पुलिस के एक सिपाही के खाते में मंगलवार को 99 करोड़ 99 लाख 2 हजार 724 रुपए आ गए। ये वाकया बयान कर रहा है कि अभी भी नोटबंदी कालाधन रखने वालों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। कोई चाहे कितने भी जातां कर ले, लेकिन उसे कोई नया तरीका नहीं मिलेगा जिससे वो कालाधन ठिकाने लगा सकें।

कालाधन ठिकाने   

ख़बरों के मुताबिक़ इतना पैसा देख सिपाही गुलाम जिलानी सिद्दीकी जिलाधिकारी के पास पहुंचा। उसने बताया कि न जाने कैसे उसके एकाउंट में इतना रुपया आ गया।

सिपाही का कहना है कि उसने ये पैसे एकाउंट में नहीं जमा कराए। इतना पैसा उसके खाते में कहां से आया, उसे खुद नहीं पता।

बता दें सिपाही सत्ता पक्ष के चर्चित सपा विधायक इरफान सोलंकी का गनर है। गनर उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही है।

सिपाही का कहना है कि मंगलवार शाम को वह अपने एटीएम से पैसे निकालने गया। एटीएम में उसे कैश तो नहीं मिला पर जैसे ही उसने अपने खाते का बैलेंस देखा उसके होश उड़ गए।

सिपाही तुरंत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच गया। लेकिन काफी रात हो जाने की वजह से बैंक में कोई नहीं मिला। इसपर सिपाही ने विधायक इरफान सोलंकी को इसकी सूचना दी।

विधायक इरफान सोलंकी ने गनर गुलाम जिलानी सिद्दीकी के साथ मिलकर डीएम कानपुर कौशल राज शर्मा को एक प्रार्थना पत्र दिया है।

इस पत्र में कहा गया कि यह रुपया मेरे द्वारा नहीं जमा कराया गया है। न ही मैं यह जानता हूं कि रुपए कैसे या किसके द्वारा मेरे खाते में आये हैं। इसकी जांच कराई जाए।

डीएम कौशल राज शर्मा ने मामले की जांच करवाने के लिए बैंक अधिकारियों को आदेश देने की बात कही है। सिपाही के मुताबिक़ उसके एकाउंट में सिर्फ 2 हजार 724 रुपए जमा थे।

LIVE TV