कानपुर पुलिस: थानें में इंस्पेक्टर ने पुलिस कर्मियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, जारी किया अजीबो-गरीब फरमान
बीते दिन यानी रविवार को रातों-रात कानपुर में गोविंदनगर थाने के इंस्पेक्टर का अजीबोगरीब फरमान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस सख्त फरमान को लेकर वह चर्चा में बने हुए हैं उसमें थाने के सभी पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि थाने में तैनात सभी आरक्षियों (ड्यूटी या बगैर ड्यूटी) को थाना परिसर में सादे कपड़ों में घूमते या ईयरफोन लगाकर बात करते हुए देखा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। साथा ही बताया कि इस तरह के काम को अंजाम देने वाले पुलिसकर्मी की खबर ऊपर के अधिकारियों तक भी पहुंचाई जाएगी।
अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले इंस्पेक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कारण यह है कि उन्हेंने पुलिस कर्मियों को न ही सिर्फ ड्यूटी बल्कि बगैर ड्यूटी के भी उनके आदेशों का पालन करने के लिए कहा है। वहीं सफाई देते हुए । थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि मुंशी की गलती से आदेश में ‘बिना ड्यूटी’ लिख गया था। साथ ही बताया की ज्यादा कार्य के चलते हस्ताक्षर करने से पहले उन्होंने आदेश को अच्छे से नहीं पड़ा। फिलहाल इस आदेश को इंस्पेक्टर के द्वारा संशोधित कर दिया गया है।