अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब होगी थिएटर्स में रिलीज, ट्विस्ट कर दी जानकारी
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ की इस वक्त जमकर चर्चा हो रही है। फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी ‘लक्ष्मी बम’ दिवाली पर रिलीज होगी। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की थी। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिवाली के मौके पर 9 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है कि मेकर्स ‘लक्ष्मी बम’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज करेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म देश में नहीं बल्कि विदेशों में रिलीज होगी। मेकर्स ने फिल्म को 9 नंवबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई के थियेटर्स में भी रिलीज करने का प्लान बनाया है। उन्होंने एक ट्विस्ट में कहा है, कि ‘लक्ष्मी बम’ के मेकर्स अपनी फिल्म को केवल उन देशों को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे, जहां के हालात ठीक हो चुके हैं। अगर आप भारत में रहते हैं और ‘लक्ष्मी बम’ को सिनेमाघरों में देखने का सपना देख रहे हैं तो खयाल निकाल दे क्योंकि देश में अभी भी कोरोना का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है, जिसके कारण अक्षय कुमार की फिल्म यहां के थिएटर्स में रिलीज नहीं हो पाएगी।