चुनावी रंजिश के चलते युवक की गोली मारकर हत्या, लोगो ने किया हंगामा

रिपोर्ट- फहीम खान

रामपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के राजद्वारा मौहल्ले में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और हत्यारों की तलाश में जुट गई परिजनों ने ज़िला अस्पताल में हंगामा किया और पुलिस से नोक झोंक की।

मृतक

रामपुर सदर कोतवाली के राजद्वारा में भय्ये भाई की बगिया में रात करीब साढ़े नौ बजे गुलवेज नामक युवक को गाेली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। हत्यारे उसे गोली मारने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घटना से मुहल्ले में सनसनी फैल गई और तमाम लोग घरों में छिपने लगे। बाद में लोगों ने मौके पर पहुंचकर गुलवेज को देखा और जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

ये पूरा मामला चुनावी रंजिश का है मौहल्ला राजद्वारा में मृतक गुलवेज़ और आरोपी करीम का परिवार रहता है इन दोनो में चुनावी रंजिश चली आ रही थी जिस में आरोपी करीम ने मृतक गुलवेज़ पर कई बार हमला कर चुका था लेकिन पुलिस ने आरोपी करीम के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही की जिसका नतीजा ये हुआ के युवक को अपनी जान गवानी पड़ी।

वही मृतक के दोस्त और वार्ड सदस्य ज़िया उर्रहमान उर्फ बाबू  का कहना है ये हत्या चुनावी रंजिश में हुई है इससे पहले भी तीन बार मृतक गुलवेज़ पर आरोपी करीम हमला कर चुका है और पुलिस ने पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया था जिस में शेरपाल सिंह दरोगा ने 20 हज़ार रुपये लेकर आरोपी को छोड़ दिया। पिछले तीन साल में मृतक गुलवेज़ पर तीन चार बार हमले हो चुके थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की पुलिस की लापरवाही से ही आज ये हत्या हुई है।

यह भी पढ़े: पत्नी ने पति की हत्या कर घर में दफनाई लाश, जाने कैसे हुआ खुलासा

एहतियात के तौर पर मुहल्ले में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही थी, जबकि मृतक गुलवेज के तमाम परिजन जिला अस्पताल में जमा थे। शहर में हुई हत्या से लोक सकते में हैं और हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

LIVE TV