मुख्तार अंसारी के परिवार पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा , विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के परिवार की बदहाली जारी है, सूबे की योगी सरकार का अंसारी परिवार उनके करीबी साथियों के खिलाफ लगातार फंदा कस रहा है। अब यूपी विधायक मुख्तार के बेटे को गिरफ्तार करने की कार्रवाई चल रही है। मुख्तार सांसद भाई अफजल अंसारी की 15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इतना ही नहीं अब तक योगी सरकार मुख्तार और उनके परिवार की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है। अब्बास अंसारी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है और फरार है।

मीडिया रिपोर्ट्स लखनऊ पुलिस ने सुभाषपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी की, क्योंकि अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ में एमपी लेजिस्लेटिव कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। अब्बास के खिलाफ लाइसेंस के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट दर्ज की गई थी और वह तब से फरार है।

2019 में दर्ज हुआ था केस
अब्बास अंसारी के खिलाफ बीते दिनों लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था, उनके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग के मामले में लखनऊ स्थित महानगर थाने में दर्ज हुआ था। ये केस विधायक के खिलाफ सितंबर 2019 में दर्ज किया गया था।

बताया जा रहा है कि अब्बास अंसारी की तलाश के लिए एडीसीपी नार्थ और डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में दो टीमें बनाई गई हैं, विधायक की तलाश में लखनऊ के तीन ठिकानों पर, गाजीपुर और मऊ के अलावा दिल्ली में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि अभी तक पुसिल के हाथ इस मामले में खाली बताए जा रहे हैं।

LIVE TV