यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

यूपी में इस हफ्ते भारी बारिश की संभावना है, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज और कल पूर्वी यूपी के अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश के आसार हैं। वहीं बिजली गिरने की भी आशंका है, इसके साथ ही राज्य के दूसरे हिस्से में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 18 अगस्त तक बारिश की संभावना बनी हुई है। राज्य के 24 जिलों में रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है।

साथ ही तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भी बारिश का अनुमान जताया है। यहां कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होगी। मौसम विभाग ने कल लखनऊ, बलरामपुर, बस्ती, हरदोई, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बिजनौर, मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, ललितपुर, झांसी, महोबा, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक के अलावा बारिश की संभावना जताई है। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 18 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, 19 और 20 अगस्त को पूर्वी यूपी सहित राज्य के अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।  

LIVE TV