शाओमी ने भारत में अपने नए Mi बैंड 3 को किया लांच, कीमत होगी 1,999 रूपए

शाओमी ने भारत में अपने नए Mi बैंड 3 को लॉन्च कर दिया है। ये नया बैंड 1,999 रूपए की कीमत के साथ है और ये बिक्री के लिए अमेजन इंडिया व कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Mi.Com पर उपलब्ध होगा। वहीं इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी है कि ये जल्दी ही ऑफलाइन माध्यम से रिटेल स्टोर्स और Mi होम पर भी उपलब्ध होगा। ये ग्रेफाइट ब्लैक, हॉट ऑरेंज और डीप ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ है

शाओमी ने भारत में अपने नए Mi बैंड 3 को किया लांच, कीमत होगी 1,999 रूपए

इसके बाद बात करें Mi बैंड 3 के स्पेसिफिकेशंस की तो इसमें 0.78 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 128 x 80 पिक्सल्स है और ये स्क्रैच रेजिस्टंट ग्लास की खूबी के साथ है। इसके डिस्प्ले पर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग दी गई है, जिसके माध्यम से यूजर अधिक बेहतर तरीके से टाइम, स्टेप्स, हार्ट रेट, एक्टिविटीज, वैदर और नोटिफिकेशंस को देख सकते हैं।

शाओमी Mi बैंड 3 में अब से यूजर अपने मैसेज्स को डिस्प्ले पर ही देख सकेंगे और चाहें तो अपनी कॉल्स को भी डिस्प्ले के माध्यम से ही रिसीव कर सकते हैं। इसमें एक वैदर (मौसम) फोरकास्ट नोटिफिकेशन की सुविधा दी गई है और एक अलार्म क्लॉक दी गई है, जिसपर टचस्क्रीन के माध्यम से ही एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है।

शाओमी Mi बैंड 3 को जो चीज और भी खास बनाती है वो इसकी बैटरी है, जिसके लिए कंपनी का कहना है कि ये एक सिंगल चार्ज के बाद 20 दिनों तक आसानी से प्रयोग की जा सकती है। इसके साथ ही ये डस्ट व 50 मीटर तक वॉटर रेजिस्टंट क्षमता के साथ है, यानी बारिश के समय आप इसे बिना किसी चिंता के पहन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पैनासोनिक कॉर्पोरेशन ने लांच लिए डिजिटल मिररलेस कैमरे, हीट ट्रीटमेंट टेक्नोलॉजी से लैस

इस नए बैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 4.2 की सुविधा दी गई है और जैसा कि हम बता चुके हैं कि इसका एक अन्य वेरिएंट NFC की खूबी के साथ है। ये 20 ग्राम के वजन के साथ एकदम एल्ट्रा लाइट बॉडी के साथ है।

LIVE TV